पर्यटकों के लिए कल से खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी
देहरादून। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी बुधवार से पर्यटकों के लिए खुल जाएगी। एक दिन में चार से पांच सौ पर्यटक इसमें सैर के लिए जा सकेंगे ।
चीफ वाडल्ड लाइफ वार्डन डा. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि एक जून से फूलों की घाटी खोली जा रही है। इसमें हर रोज करीब चार सौ से पांच सौ लोगों को जाने की अनुमति होगी। जिसके लिए डेढ सौ रुपये का एंट्री टिकट है। जबकि 12 साल तक के बच्चों के लिए फ्री एंट्री है। साल भ में इसमें करीब बीस हजार लोग हर जाते हैं। इस बार भी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। डा. धकाते के अनुसार दो साल बाद जिस तरह से लोग चारधाम यात्रा के लिए उमड़े हैं उसे देखते हुए उम्मीद है कि फूलों की घाटी भी पर्यटकों की