योगी आदित्यनाथ बने सीएम तो क्या आप बनेंगी मंत्री?इस सवाल का मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने दिया यूं जवाब

ख़बर शेयर करें

लखनऊ । बीजेपी नेता व मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए प्रचार में लगी हुई हैं। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ अक्सर मंच साझा करती दिखाई देने वाली अपर्णा से सवाल किया गया कि अगर योगी सरकार वापस आती है तो आप मंत्री बनेंगीं? अपर्णा ने इसका जवाब दिया।

दरअसल, अपर्णा यादव एक चैनल से बात कर रही थी। योगी सरकार में मंत्री पद को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अपर्णा ने कहा कि वह बहुत बड़े नेता हैं, मेरा यह सौभाग्य है कि उन्होंने मुझे अपने साथ एक रैली करने का मौका दिया है। अपर्णा यादव ने आगे कहा कि वह एक ऐसे इंसान हैं जो दूसरों के दुख के बारे में सोचते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी पद की लालसा में बीजेपी के पास नहीं आई हैं। उनका मकसद केवल देश का निर्माण करना है।

सीएम योगी के पिता के निधन का जिक्र कर अपर्णा ने कहा कि वह अपने पिता के मृत्यु पर भी नहीं गए क्योंकि कोविड कंट्रोल रूम पर नजर रखे हुए थे। कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अपर्णा यादव ने योगी सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि उन्होंने टीकाकरण में उत्तर प्रदेश को नंबर 1 बनाया है। उन्होंने कहा कि हो सकता है, उनके भगवा वस्त्र पहनने पर लोग कटाक्ष करते हो लेकिन भगवा वस्त्र पहनना कोई गुनाह नहीं है।

You cannot copy content of this page