योगी जी आप संत हैं, सपा की गलतियों को माफ कर आजम को रिहा करा दें ,मौलाना रिजवी
बरेली । अखिल भारतीय तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी (Shahabuddin Rizvi) ने जेल में बंद आजम खान की रिहाई की अपील की है. उन्होंने इसके लिए दो पत्र लिखे हैं. पहला पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा है. वहीं दूसरा पत्र सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को लिखा है.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएम योगी को लिखे पत्र में कहा कि आजम खान ढाई साल से जेल में बंद हैं. वो कई बार के विधायक-सांसद और उत्तर प्रदेश में मंत्री भी रह चुके हैं. जेल में उनके लिए खाने-पीने और रहने के बेहतर इंतजाम नहीं हैं. इसलिए आप से गुजारिश है कि आजम खान की रिहाई कराएं. इससे मुसलमानों की भी सोच में आपके प्रति बदलाव होगा ।
इसके अलावा मौलाना ने लिखा, ‘आप यूपी के मुखिया के साथ-साथ धार्मिक व्यक्ति और संत भी हैं, आपसे हमें उम्मीद है कि पूर्व समाजवादी पार्टी सरकार में गलत निर्णय एवंकानून का उल्लंघन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के उपरांत आप श्री आजम खान को जेल से रिहा करने के लिए कार्रवाई करेंगे. अगर आप के द्वारा ये सहानुभूति पूर्वक कार्य किया जाता है तो उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में मुस्लिम नेता से हमदर्दीयों के साथ ही आपकी सकारात्मक कार्रवाई से मुसलमानों के अंदर आपके प्रति सोच में बदलाव दिखाई देगा, और हम भी आपके शुक्र गुज़ार होंगे!’
मुलायम सिंह यादव को भी लिखा खत
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने मुलायम सिंह को लिखे पत्र में कहा कि मोहम्मद आजम खान आपके पुराने साथियों में से एक है. उन्होंने हमेशा संघर्षों के दिनों में आपके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया है. मुल्ला मुलायम की उपाधि भी दी. अखिलेश यादव के लिए कन्नौज में सबसे पहले चुनाव में मुसलमानों से मोहम्मद आजम खान ने कहा था कि टीपू को सुल्तान बना दो. मुसलमानों ने टीपू सुल्तान भी बनाया. कुर्ता फैलाकर आपकी पार्टी के लिए वोट मांगे. मगर, इसके बाद भी उनपर आपदा आने पर वह अकेले और तन्हा खड़े हैं. आपकी पार्टी और आपकी तरफ से कोई मदद नहीं की गई है.