आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की गुंडा-गर्दी से एनएसयूआई कार्यकर्त्ताओं में उबाल,कहा जिलाध्यक्ष पर किया जानलेवा हमला

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश उपाध्यक्ष व एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष आपस में भिड़ गए। उनमें पहले धक्कामुक्की फिर जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अल्मोड़ा । आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश उपाध्यक्ष व एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष के विवाद इतना बढ़ गया कि आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया वे आपस में भिड़ गए। उनमें जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगा तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी व एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष पवन मेहरा का आमना-सामना हो गया। पहले उनमें कहासुनी हुई और फिर जमकर हाथापायी हो गयी। कोतवाल के मुताबिक आम आदमी पार्टी व एनएसयूआइ नेता शराब के नशे में थे।
एनएसयूआइ जिलाध्यक्ष पवन मेहरा ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी व प्रवक्ता रोहित सिंह पर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। बीती देर रात हुई मारपीट व हंगामे से एनएसयूआइ कार्यकर्ता भड़क गए। उन्होंने शनिवार को एसएसपी पंकज भट्ट से मिलकर ज्ञापन दिया। कहा कि आम आदमी पार्टी के दो नेताओं ने शराब के नशे में मिलकर पवन मेहरा पर हमला बोला। मारपीट में उसकी आंख व मुंह पर गंभीर चोट पहुंची हैं।

कार्यकर्ताओं ने दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी पर न होने पर आंदोलन की बात कही। कप्तान से मिलने वालों में एनएसयूआइ नेता विपुल कीर्की, मनीष पवार, अभिज्ञान पाडे, कार्तिक बोरा,पारस कार्की, संजीव कर्मयाल, उमेश गुरुरानी, भाष्कर कर्मयाल, बाल विक्त्रम सिंह रावत, गोकुल सिंह, नवल बिष्ट, निर्मल रावत, भानू बिष्ट मौजूद रहे। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे । एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विवेचना शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page