आप नेता कर्नल अजय कोठियाल को जनता सीएम पद पर नहीं देखना चाहती है
हरिद्वार । उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव 2022 के शुरू में होने वाले है। जिसे लेकर उत्तराखंड में राजनैतिक पार्टियों में अभी से घमासान मचा गया है। आम आदमी पार्टी पिछले एक साल से प्रदेश के तहसील स्तर पर प्रचार में लगी हुई है लेकिन उसे कहीं पर भी सफलता जनसमर्थन नहीं मिल पा रहा है। आप नेता कर्नल अजय कोठियाल के होर्डिंग जगह- जगह लगाए गए हैं।जनता की नफरत साफ झलक रही है।
हरिद्वार में आम आदमी पार्टी उत्तराखंड द्वारा श्कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के अगले सीएम होने चाहिए? इससे संबंधित कई होर्डिंग लगवाए गए हैं। यहीं नहीं ऐसे होर्डिंग राज्य के अन्य शहरों में भी लगवाए गए हैं।
हरिद्वार में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक होर्डिंग पर कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के अगले सीएम होने चाहिए? के आगे नहीं लिख दिया। जिसे लेकर हंगामा मच गया। इस बात से उत्तराखंड आम आदमी पार्टी में खासा रोष फैल गया।
बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में आप का मुख्यमंत्री चेहरा हो सकते हैं। 22 जुलाई को रुड़की पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसके संकेत दिए थे। तब मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में पूरी तरह से नाकाम रही है। यहां तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे।
इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कर्नल अजय कोठियाल को आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर सुझाव भी मांगे जो होडिंग लगवाये गये था। सिसोदिया ने कहा था कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन हो- भ्रष्ट नेता या देशभक्त फौजी। इस दौरान ही सिसोदिया ने कहा था कि क्या कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होने चाहिए?जबाब मिला नहीं ।