युवा छात्रा की हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , बॉक्सर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , कपकोट के लोगों में आक्रोश, जांच की मांग
हेमलता की मौत के बाद कपकोट विधान सभा क्षेत्र में उबाल आ गया साथ ही एमपीजी छात्र संगठन ने भी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए क्यों एक होनहार छात्रा की जान गई है।परिजनों ने कहा कि जांच में सही पाए जाने के बाद एंम्पायर को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए
हल्द्वानी । यहां एमबीपीजी कॉलेज की एमए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा और राष्ट्रीय बॉक्सर हेमलता उर्फ हेमा दानू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह कपकोट के बड़ेत ;कफलानी की रहने वाली थी और हल्द्वानी में ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों खटीमा में आयोजित मैच में हार के बाद वह तनाव में आ गई थी। उसने गलत अंपायरिंग की बात कही थी। परिजनों ने बॉक्सर के जहर खाकर जान देने का अंदेशा जताया है।
आपको बता दें कि बागेश्वर जिले के कफलानी नाचनी कपकोट निवासी कृपाल सिंह की 20 साल की बेटी हेमलता कुमाऊं विश्वविद्यालय की नेशनल बॉक्सर थी। वह यहां छड़ायल स्थित ननिहाल में रहती थी। 10 सितंबर को वह खटीमा में हुई प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हार गई थी। रविवार को उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
काठगोदाम थाने की महिला उपनिरीक्षक लता खत्री ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि मैच हारने के बाद वह तनाव में थी। इसी कारण उसने जहर खा लिया था। आरोप है कि हेमलता गलत अंपायरिंग की वजह से तनाव में थी। लता खत्री के अनुसार वह पंजाब स्पोर्ट्स शिक्षण संस्थान से ट्रेनिंग ले रही थी। एमबीपीजी कॉलेज के क्रीड़ा प्रभारी डॉ0् पुष्कर गौड़ ने बताया कि हेमलता ने कुमाऊं विश्विद्यालय की ओर से आयोजित अंतर विश्वविद्यालयी नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लिया था।
मैच के परिणाम की जांच की मांग
हेमलता की मौत के बाद कपकोट विधान सभा क्षेत्र में उबाल आ गया साथ ही एमपीजी छात्र संगठन ने भी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए क्यों एक होनहार छात्रा की जान गई है।जांच में सही पाए जाने के बाद परिजनों व क्षेत्र की जनता ने एंम्पायर को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए ताकि आगे को ऐसे हरकते हीं कर पायेगा ।