हाईवे पर बाइक रपटने से युवक की मौत
शक्तिफार्म। रुद्रपुर से घर लौट रहे बाइक सवार युवक की रविवार रात सितारगंज हाईवे पर उत्तम नगर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आशीष मंडल (28 वर्ष) पिछले कई वर्षों से यहां गुरुग्राम गांव में रह रहा था। पांच वर्ष पूर्व उसका ममता से विवाह हुआ और उनकी दो बेटियां हैं। वर्तमान में आशीष एक टेलीकॉम कंपनी का काम करता था। रविवार शाम आशीष अपने साथी दीपू के साथ बाइक से रुद्रपुर किसी काम के लिए गया था। रात को लौटते समय सितारगंज हाईवे पर उत्तमनगर के समीप सड़क पर फैले पानी में बाइक फिसल कर रपट गई। गंभीर चोट के कारण बेहोश हो गया। दीपू ने 108 एंबुलेंस से उसे किच्छा सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता सुरेश की भी पांच साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।