युवा भारत साधुसंत समाज का आक्रोश, कहा देवस्थानम बोर्ड को रद्द करे
भाजपा कमी सरकार ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में केवल हिन्दुओं के धार्मिक स्थल सरकार के निर्देशो के अनुसार चलेगें
हरिद्वार । जिस तरह से कई महिनों से साधु संत व मंदिरों के पुजारी महिनों से धरना दिए हुए है कि देवस्थानम बोर्ड को रद्द करें व तीर्थ स्थलों को सरकारी नियंत्रण से बाहर रखा जाना चाहिए लेकिन भाजपा की सरकार ने कहा कि केवल हिन्दुओं के ही मठ – मंदिर सरकारी नियंत्रण में रहेगें , इसी से गुस्सायें युवा भारत साधु समाज संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी आनंद गिरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद व राष्ट्रीय महामंत्री रविदेव के संयोजन में युवा साधु सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान संतों ने देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बोर्ड को रद्द नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। संतों ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड किसी भी कीमत पर बरदाश्त नही किया जाएगा।
संतों ने चेतावनी देते हुए कहा कि एक माह के अंदर देवस्थानम बोर्ड रद्द नहीं किए जाने पर धरना प्रदर्शन और अनशन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान स्वामी आनंद गिरि ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड का गठन करके उत्तराखंड सरकार सनातन धर्म पर कुठाराघात कर रही है। देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से सरकार हिंदुओं के सबसे बड़े तीर्थ बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री को सरकारी नियंत्रण में लाना चाहती है। इस दौरान महंत सुतीक्ष्ण मुनि, महंत सूरजदास, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी दिनेश दास, महंत निर्मल दास, संत जगजीत सिंह, महंत सुमित दास, स्वामी आनंद स्वरूप दास, सागर स्वामी मौजूद रहे।