नैनीताल के युवक ने फिलीपींस युवती से रचाया विवाह
नैनीताल। गरमपानी निवासी रवि वर्मा ने बृहस्पतिवार को फिलीपींस निवासी लार्ड मिया के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की। शादी गंगोलीहाट के हाट कालिका मंदिर में संपन्न हुई। विदेशी दुल्हन को देखने के लिए घर में गांव के लोगों की भीड़ लगी रही।
पिता पूरन लाल वर्मा ने बताया कि बेटा रवि कतर में होटल में नौकरी करता है। रवि और लार्ड मिया दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। इस पर परिजनों ने स्वीकृति दे दी। भारतीय संस्कृति और रीति रिवाजों से लगाव के चलते युवती ने भारत आकर विवाह बंधन में बंधने की इच्छा जताई। इस कारण कुमाऊंनी रीति-रिवाजों से धूमधाम के साथ विवाह कराया गया।