स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस को मिली कामयाबी
हल्द्वानी । वनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक युवक को 4.5 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।बनभलपुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में नशे का करोबार चलता है ,जो यू0पी0 से सप्लाई होता है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार रात पुलिस टीम गौला पार्किंग के पास गश्त कर रही थी। इसी बीच, एक संदिग्ध युवक वाहनों की आड़ में दिखाई दिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम सलमान अली उर्फ पंगू पुत्र नवाब अली निवासी नई बस्ती अस्थाना मस्जिद वनभूलपुरा बताया। तलाशी में उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि वह स्मैक नई बस्ती में रहने वाले मिक्की वारसी पुत्र चमन वारसी से खरीद कर लाया है और यहां उसे बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था। पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंच पाने में नाकाम हो रही है । नशे के सप्लाईयर बहेड़ी , बिलासपुर ,रामपुर व बरेली से होता है ये ही लोग मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र में रहते है।
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि नाशा करोबारियों ने अपने अड्डे के दूर -दूर तक सीसीटीबी कैमरे लगवाये है ताकि कोई भी उस क्षेत्र में अनजान आये तो मालूम हो जाता है।