युवक की गोली मारकर हत्या, स्वजनों का फूटा गुस्सा
रामनगर ।रामनगर के लुटाबढ़ गांव में घर से बुलाकर ले गए युवक की तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई। आक्रोशित स्वजनों ने हंगामा कर दिया।
मामला रविवार सुबह का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि डेढ़ माह पूर्व हुए झगड़े की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है। पुलिस के दो एसआई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजनों का आक्रोश फूटा। पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
ग्राम लुटाबढ़ निवासी पप्पी सागर 27 पुत्र छत्रपाल अपने घर में सोया हुआ था। इस बीच तीन चार युवक जिप्सी से उसके घर पहुंचे। एक युवक ने सुबह 5:58 पर पप्पी को फोन कर किसी से झगड़ा होने की बात कहकर चलने के लिए कहा। पप्पी के बाहर आते ही पप्पी को उसके चाचा रमेश व चाची पुष्पा ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन युवक कुछ देर बाद आ जाने की बात कहकर पप्पी को जिप्सी में बैठाकर ले गया और करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
हत्यारों ने पप्पी के सिर पर एक व सीने में दो गोली मारी। हत्या के बाद आरोपित फरार हो गए। इस बीच किसी ने पप्पी के चाचा रमेश को घटना की जानकारी दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। पप्पी के स्वजन उसे काशीपुर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव को वापस संयुक्त चिकित्सालय लाए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन स्वजन शव जबरदस्ती बाइक से ले गए। पुलिस ने कुछ दूर पर बाइक को रोक लिया। इस बीच पुलिस के खिलाफ स्वजनों व लोगों ने आक्रोश जताया। किसी तरह समझाकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले आई। स्वजन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अड़े हुए थे।