देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ आन्दोलनरत पुरोहितों के समर्थन में उतरगें युवा छात्र व शिक्षक
देहरादून /उत्तरकाशी । श्री विश्वनाथ संस्कृत महाविद्यालय प्रबंध समिति ने शिक्षक दिवस पर शिक्षक कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें पहुंचे श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने देव आशीर्वाद यात्रा के तहत छात्रों को देवस्थानम बोर्ड व एक्ट की जानकारी देकर इसके खिलाफ जारी आंदोलन में विद्यार्थियों, शिक्षकों से समर्थन देने की अपील की
गंगोत्री धाम में क्रमिक अनशन जारी
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सेमवाल ने कहा कि चारों धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ सनातन धर्म के स्तंभ हैं, लेकिन सरकार द्वारा धामों को हड़पने के लिए देवस्थानम बोर्ड व एक्ट जैसा काला कानून लेकर आई है। उन्होंने धामों, मठों, मंदिरों व संस्कृत विद्यालयों को बचाने के लिए जन सहयोग की अपील की। समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक अनिल बहुगुणा, डा. द्वारिका प्रसाद नौटियाल, लवलेश दूबे, भगवती प्रसाद उनियाल, अरविंद उनियाल, जगदीश उनियाल, कात्यायिनी रतूड़ी, अभिषेक नौटियाल को सम्मानित किया गया। इस मौके पर देंवेंद्र दत्त पैन्यूली, प्रबंधक राधेश्याम खंडूड़ी, प्रधानाचार्य रामानंद बनूणी, अंजली व्यास, सचेंद्र राठौर, पद्म सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन जारी है। रविवार को गंगोत्री धाम के प्रांगण में तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन 67वें दिन भी जारी रहा। इस मौके पर राकेश सेमवाल, रवि सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, अशोक सेमवाल, सूर्या सेमवाल, प्रदीप सेमवाल, रमाकांत सेमवाल, अजय सेमवाल, ज्योति शरण, प्रवीण, रवि सेमवाल, राजीव सेमवाल, वीरेंद्र सेमवाल, राजेंद्र सेमवाल, सुधांशू सेमवाल, अनूप सेमवाल, अनूप सेमवाल, प्रभाती सेमवाल, कामेश्वर, कृष्णानन्द, विमल सेमवाल, दिनेश सेमवाल, सुरेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।