विवाह से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया, युवती ने इनकार किया तो युवक करने लगा ब्लैकमेल
हल्द्वानी ।विवाह से पहले शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे युवक ने युवती के इनकार पर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि उसका विवाह फरवरी में बनबसा निवासी अनिल जोशी के साथ तय हुआ था।
इसके बाद उसकी अनिल से फोन पर बातें होने लगीं। इस बीच अनिल उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब इसका विरोध किया तो अनिल उसे ब्लैकमेल करने लगा। जब युवती ने अनिल के पिता से इस मामले की शिकायत की तो उनका कहना है कि उन्हें अपने बेेटे से कोई मतलब नहीं है और उन्होंने उससे संबंध तोड़ दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने युुवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।