उत्तराखंड में सभी पार्टियों के युवा कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार के लिए कसी कमर
देहरादून: उत्तराखंड चुनाव में सभी पार्टियों के युवा कार्यकर्त्ता प्रचार-प्रसार को धार देने का काम कर रहे हैं। डोर-टू-डोर प्रचार से लेकर इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म में युवा ब्रिगेड धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए भाजयुमो व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्तर पर जमीन प्रचार में जुटा है तो वहीं कांग्रेस के लिए युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल व बहुजन समाज पार्टी में भी युवा प्रत्याशियों की प्रचार सामग्री वितरण से लेकर झंडे व पोस्टर लगाते देखे जा सकते हैं।