यूथ कांग्रेस ने अग्निपथ योजना को सीघ्र वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

ख़बर शेयर करें

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में घनसाली युवा कांग्रेस और एनएसयूवाई के पदाधिकारियों ने घनसाली एसडीएम केएन गोस्वामी को ज्ञापन सौंपा गया।

टिहरी ।युवा कांग्रेस के राम लखन रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छल करना जैसा है। कहा भाजपा सरकार अग्निपथ योजना के जरिये देश के युवाओं के भविष्य को अधर में लटका रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को वापस लेने तथा शीघ्र रेगुलर भर्ती कराये जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने घनसाली-चमियाला मोटरमार्ग पर नगर पंचायतों द्वारा कूड़ा डंप किये जाने के विरोध का करते हुये तत्काल कूड़ा निस्तारण की मांग की। कहा यात्रा मार्ग पर कूड़ा डंपिंग से क्षेत्र में बदबू और गंदगी फैली है, जिससे यात्री और स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कचरे के ढेर पर दिनभर लावारिश पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने शीघ्र उक्त स्थल से कूड़ा न हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालो में नरेंद्र रावत,शशांक जोशी, अमन बिष्ट आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page