बैक डोर से नियुक्ति पर युवाओं ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला कहा सीबीआई जांच हो , कुंजवाल पर अलग से एफआईआर दर्ज हो
देहरादून । यूकेएसएसएससी सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं में धांधली के विरोध में छात्र संगठन जय हो ने मशाल जुलूस निकालते हुए प्रदर्शन किया। संगठन ने भर्ती मामलों की सीबीआई जांच करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
छात्र संगठन जय हो के सदस्यों ने बाजार क्षेत्र में हाथ में मशाल लेकर भर्ती घोटाले मामले में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। गोला बाजार में आयोजित सभा में छात्र नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी सरकारी नौकरियां लाखों रुपयों में अपने रिश्तेदारों और करीबियों में बांट दी। चंद रुपयों के लिए सरकार ने लाखों बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। छात्रों ने कहा कि दोषियों को जेल में डाल देना चाहिए। जो-जो मंत्री व नेता इस भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनको पद से हटाकर मुकदमा किया